संतोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा थाना कालिंजर सीमा क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी विकास पुत्र फूलचंद पाठक अपने साथी शानू गुप्ता निवासी ग्राम नरदहा जिला पन्ना म०प्र० के साथ बोलेरो जीप से कस्बा कालिंजर की ओर आ रहे थे यह लोग जैसे ही बघेलावारी मार्ग के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर खंती में कूद गई जिससे दोनों लोग लहूलुहान होकर तड़पने लगे पास से गुजर रहे राहगीरों ने जब उन्हें घायलावस्था मे देखा तो तुरंत एम्बुलेंस को फोन कर घटना की सूचना दी मौके पर पहुँचे एम्बुलेंस कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को लेकर कालिंजर पीएचसी पहुंचाया जहाँ पर चिकित्सक ने बोलेरो चालक विकास की हालत गम्भीर होने के चलते उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा रेफर कर दिया तथा दूसरे घायल शानू गुप्ता को सीएचसी नरैनी भेजा लेकिन यहाँ पर उसकी भी हालत गंभीर देख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी के चिकित्सक ने परीक्षण कर शानू गुप्ता को भी मेडिकल कालेज बांदा रेफर कर दिया जहाँ पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुयी है।
