सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
तहसील बाँदा स्थित ग्राम-गरौलीखादर के गाटा सं0-333/7 का भाग (खण्ड सं0-05) कुल रकबा 23.00 हे०, जो डेस्कोन बिल्डटेक प्रा०लि० निदेशक संजीव कुमार गुप्ता पुत्र प्रेमचन्द्र गुप्ता निवासी-128/189, के0 ब्लाक, किदवई नगर, जिला कानपुर नगर के पक्ष में स्वीकृत है,
की संयुक्त जांच राजस्व विभाग व खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 06/07.12.2025 को की गयी।
जांच में पाया गया कि पट्टाधारक द्वारा स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर 25,886 घन मी० बालू मोरम का अवैध खनन परिवहन का कार्य किया जाना पाया गया है।
पट्टाधारक द्वारा किये गये उक्त कृत्य के सम्बन्ध में रू० 2,32,97,400/- का जुर्माना अधिरोपित किये जाने हेतु नोटिस संख्या-2/18/खनिज-30, बांदा दिनांक 07.12.2025 निर्गत की गयी है।
