सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
_डी0आर0 पब्लिक स्कूल के बच्चों ने यातायात सुरक्षा संबंधी स्व:निर्मित पोस्टरों से सभी को किया जागरूक_
यातायात माह के अंतर्गत डी आर पब्लिक स्कूल बांदा की छात्राओं द्वारा आज दिनांक 7 नवंबर 2025 को अवंती बाई कालू कुआं चौराहा बांदा पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जागरूकता संबंधी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज जी द्वारा छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें नाबालिक अवस्था में वाहन न चलाने की अपील की गई तथा हेलमेट सीट बेल्ट की महत्ता को अपने घर में परिवार के साथ जरूर साझा करने के विषय में बल दिया , सहायक पुलिस अधीक्षक मेविश टॉक ने छात्राओं को सुरक्षित सफर के साथ ही यातायात नियमों के पालन में बढ़ चढ़कर सहयोग करने की अपील की। बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने छात्राओं को नशे की हालत में वाहन न चलना तथा ट्रिपलिंग सवारी से बचने के संबंध में जानकारी देते हुए हमेशा शिक्षा विभाग के सहयोग हेतु तत्पर रहने का भरोसा दिलाया । मंडलीय मास्टर ट्रेनर /समन्वयक सड़क सुरक्षा डॉ पीयूष मिश्रा ने नोडल छात्राओं से अपील की कि दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्तियों की मदद करने हेतु आगे आए तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में एक सार्थक पहल कर जनपद बांदा को आदर्श दुर्घटना रहित जनपद बनाने में मदद करें । प्रभारी यातायात संजय मिश्रा ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सुनील सक्सेना,टी एस आई निहाल सिंह ने छात्राओं के सुंदर पहल के लिए धन्यवाद दिया । अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिव राज ने श्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाली छात्राओं कक्षा 7 की अवनी सिंह,शुभांशी,अंश मिश्रा, किंजल,दिव्यांशी, कक्षा 9 महक, अवन्या को समापन के दिन सम्मानित करने का आश्वासन दिया तथा कॉलेजों/विद्यालयों के साथ सामंजस्य बनाते हुए छात्र /छात्राओ द्वारा चौराहों पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम कराने हेतु डॉ. पीयूष मिश्रा के प्रयासों की सराहना की । इस अवसर पर संभ्रांत नागरिक, डी आर पब्लिक स्कूल प्रिंसपल सुनील कुमार त्रिपाठी, शिक्षक/ शिक्षिकाएं पियूष द्विवेदी, मनीष,आशना नीलम तथा यातायात पुलिस के सिपाही उपस्थित रहे।
