शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। समीपस्थ ग्राम मुढ़ीपार स्थित लक्ष्य कंप्यूटर सेंटर में केंद्र सरकार की रैम्प (RAMP) योजना के अंतर्गत महिलाओं एवं पुरुषों को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें सफल उद्यमी बनने के आवश्यक गुर सिखाना रहा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायपुर से आए विशेषज्ञ श्री रविन्द्र नाग ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी सफल उद्यमिता के पीछे उत्कृष्ट, सुविचारित एवं दूरदर्शी योजना का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास से कोई भी व्यक्ति सफल उद्यमी बन सकता है।
श्री नाग ने बताया कि वर्तमान समय में यदि कोई व्यक्ति लोन लेकर व्यवसाय शुरू करना चाहता है, तो बैंक एवं जिला उद्योग केंद्र द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए छोटे एवं मध्यम व्यवसाय अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री भागवत कुंभकार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने रैम्प योजना की जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को व्यवसाय चयन, योजना निर्माण, वित्तीय प्रबंधन एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए भविष्य में स्वयं का उद्यम शुरू करने की इच्छा जताई।
