शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
अम्बागढ़ चौकी (जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी)।
जनजाति विकास एवं उत्थान संस्थान संगठन जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी एवं शिक्षक संकल्प टोली के तत्वावधान में विजन नि:शुल्क कोचिंग संस्थान द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय मॉक टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12:30 बजे से संस्कार उत्तर माध्यमिक विद्यालय, अम्बागढ़ चौकी में आयोजित होगी।
इस मॉक टेस्ट परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के स्तर की तैयारी का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है, जिससे ग्रामीण एवं जनजातीय क्षेत्र के विद्यार्थी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं के प्रति अधिक सजग और आत्मविश्वासी बन सकें।
कार्यक्रम का संचालन बी.ई.ओ. श्री एस. के.धीवर एवं बी.आर.सी. श्री संतोष पांडे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
परीक्षा आयोजन को सफल बनाने में मनहरण पिथौरा,लेकेश्वर ठाकुर, लेख राम ठाकुर, रतन ठाकुर, नीलकंठ कोमरे, दिलीप खरे, मनोज चंद्रवंशी, व्यासु साहू, पुखराज, राजेश्वर साहू, देव यादव, भजन साहू,विजय ठाकुर, रामकुमार, नरेश निषाद, सुभाष कुमार, सहित अम्बागढ़ चौकी के सभी शिक्षकगण सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।
