रोवर रेंजर जम्बूरी : धीमी तैयारी को लेकर शिक्षा मंत्री ने राज्य सचिव जितेन्द्र साहू को लगाई जमकर फटकार

Blog

इंदल प्रसाद खटीक के साथ दीनदयाल साहू की रिपोर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की प्रथम रोवर रेंजर जम्बूरी आयोजित होगी, लेकिन जमीनी तैयारी में देरी को लेकर स्कूल मंत्री ने खासी नाराजगी जाहिर की है। इसको लेकर राज्य सचिव जितेन्द्र कुमार साहू को जमकर फटकार लगाई गई है।

बालोद जिले के ग्राम दुधली में 9 से 13 जनवरी, 2026 तक प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जम्बूरी आयोजित होनी है। इस जम्बूरी में देशभर से 15 हजार युवा जुटेंगे। जम्बूरी के लिए लगभग डेढ़ सौ एकड़ भूमि का चयन किया गया है। यहां पर आवस सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए टेंट सिटी बसेगी। सांस्कृतिक सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए एरिना का निर्माण किया जाएगा। 8 दिसम्बर को स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने ग्राम दुधली में प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जम्बूरी के आयोजन का भूमिपूजन किया। मंत्री ने जिला प्रशासन के साथ तैयारियों को लेकर बैठक भी की। इधर, बताया गया है कि स्कूल शिक्षा मंत्री भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य सचिव जितेन्द्र कुमार साहू की धीमी और लापरवाहीभरी कार्यशैली को लेकर खासे नाराज हुए हैं। उन्होंने इसके लिए राज्य सचिव साहू को जमकर फटकार भी लगाई है। बताया गया है कि एक माह पूर्व शिक्षा मंत्री ने बैठक कर जम्बूरी को लेकर कार्ययोजना तैयार की थी। इस कार्ययोजना के हिसाब से अब तक कई कार्य पूर्ण कर लिए जाने थे, लेकिन राज्य सचिव जितेन्द्र कुमार साहू ने इस पर ध्यान नहीं दिया। बताया गया है कि राज्य सचिव द्वारा मनमानी करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा को भी गुमराह किए जाने का काम किया जा रहा है। जम्बूरी को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री और राज्य मुख्य आयुक्त द्वारा गंभीरता दिखाई जा रही है, लेकिन राज्य सचिव इस भव्य आयोजन की तैयारियों को पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं। यह भी बताया गया है कि राज्य सचिव द्वारा जम्बूरी जैसे बड़े आयोजन के लिए उपयुक्त लोगों को किनारे लगा, ऐसे लोगों को बुलाया जा रहा है जिनकी उपयोगिता नगण्य है। बहरहाल शिक्षा मंत्री द्वारा तैयारी की पूरी कमान अपने हाथ में ले ली गई है। लिहाजा जम्बूरी की तैयारी में तेजी आएगी और छत्तीसगढ़ राज्य को बड़े आयोजन की मेजबानी का अवसर मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *