अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया

Blog

      शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ

छुईखदान— माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव श्री विजय कुमार होता के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनंदगांव श्री निलेश जगदला के नेतृत्व में तालुक विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष /न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी छुईखदान श्री ईशान व्यास के निर्देशानुसार PLV श्री सनील कुमार द्वारा ग्राम एटीकसा (छुईखदान) उपस्थित लोगों को मानवाधिकार दिवस का महत्व तथा वैश्विक स्तर पर मानवाधिकारों के वर्तमान पर दृश्य और व्यापक स्तर पर चर्चा की मानवाधिकारों के संबंध में संयुक्त राष्ट्र संघ के सार्वभौमिक घोषणा 1948 तथा उसके अनुच्छेदों के बारे में विस्तार से बताया गया । मानवाधिकार सभी मनुष्य के लिए निहित अधिकार हैं चाहे उनकी जाति लिंग राष्ट्रीयता जातीयता भाषा धर्म या कोई अन्य स्थिति कुछ भी हो मानवाधिकारों में जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार गुलामी और यातना से मुक्त राय और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता काम और शिक्षा का अधिकार और बहुत कुछ शामिल है। इसके अलावा समाज में बढ़ रहे हैं साइबर अपराध व बाल विवाह के रोकथाम के बारे मे बताया गया।
पी़.एल.व्ही श्री सनील कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित बहुत सारे योजनाओं जैसे की नालसा (तस्करी और वाणिज्य यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवा ) योजना 2015, एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवा )योजना 2016 , इत्यादि के संबंध में जानकारी दिया एवं आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 13 दिसंबर 2025 को आयोजन किया जाएगा जिसमें राजीनामा योगय के मामले को आपसी राजीनामा तथा भाईचारा से अपने प्रकरण का जल्द से जल्द निराकरण कर सकते हैं जिसमें ना किसी की जीत और ना किसी के हर होती हैं। किसी भी व्यक्ति को निशुल्क कानूनी सालहा लेनी है तो नालसा की हेल्पलाइन नंबर 15100 मे फोन करके जानकारी ले सकते हैं । उक्त शिविर में ग्रामवासी तथा थाना छुईखदान पुलिस उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *