सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
बांदा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज दिनांक 7 जनवरी 2026 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तिंदवारी में मंडलीय मास्टर ट्रेनर/ समन्वयक सड़क सुरक्षा डॉ पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में समस्त शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने सड़क सुरक्षा अभियान में मजबूत पहल करते हुए आम जनमानस को जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ. पीयूष मिश्रा ने उपस्थित अभिभावकों, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन करने की नसीहत दी साथ ही छात्राओं से अनुरोध किया कि स्कूल आते समय वा अवकाश के पश्चात सड़क पर समूह में साइकिल ना चलाएं जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है, साथ ही छात्राओं को विभिन्न जनपद स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताएं पोस्टर,भाषण एवं नुक्कड़ नाटक के विषय में बताया तथा परिवहन विभाग द्वारा विजेता छात्राओं के खातों में धनराशि के प्रेषण किए जाने का आश्वासन भी दिया इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तिंदवारी निशा त्रिपाठी ने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. पीयूष मिश्रा के द्वारा दिए गए उत्कृष्ट प्रशिक्षण पर आभार व्यक्त किया तथा सभी से अनुरोध किया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर हम जनपद बांदा को मृत्यु दर शून्य आदर्श जनपद बना सकते हैं नोडल शिक्षिका द्वारा छात्राओं से नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली अंत में मंडलीय समन्वयक द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई इस अवसर पर शिक्षिका रश्मि साहू, ज्योति एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
