पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अन्तर्गत कार्ड बनाने की प्रिक्रिया तेज

Blog

   विजय द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार

उरई ।        मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश के मंशानुरूप प्रदेश सरकार के अधीन सभी सरकारी सेवकों/पेंशनर्स/सेवानिवृत कार्मिकों एवं उनके आश्रितों का पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अन्तर्गत किसी भी सूचीबद्ध प्राइवेट चिकित्सालय में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की भांति पांच लाख रूपए तक के कैशलेस उपचार, एवं इसके अतिरिक्त जबकि सरकारी चिकित्सालय में असीमित धनराशि की कैशलेस उपचार की सुविधा प्रति वर्ष प्रति परिवार प्रदान किये जाने हेतु आयुक्त महोदय झाँसी मंडल झाँसी के द्वारा जनपदीय कोषाधिकारी कार्यालय में दिनांक 11 सितम्बर से 16 सितम्बर 2025 तक विशेष अभियान चलाकर सभी पात्रों के कैशलेश कार्ड बनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
इसी क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के द्वारा स्वास्थ्य विभाग / समस्त अन्य विभाग के सरकारी सेवकों समेत पेंशनर्स /सेवानिवृत कार्मिकों एवं उनके आश्रितों का कैशलेस कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर विश्राम कक्ष, कोषाधिकारी कार्यालय में शिविर लगाने हेतु निर्देश दिए है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एन डी शर्मा ने जानकारी दी कि आगामी 11-16 सितम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषाधिकारी कार्यालय में सरकारी सेवकों/पेंशनर्स के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद में शेष बचे हुए समस्त पेंशनर्स/सेवानिवृत सरकारी कार्मिकों सहित उनके आश्रितों का पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस हेल्थ स्कीम के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए विशेष तैयारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है। कैशलेस कार्ड बनने के बाद लाभार्थी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आबद्ध प्रदेश के किसी भी निजी व राजकीय चिकित्सालयों के अतिरिक्त लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई एवं केजीएमयू जैसे संस्थानों में भी अपना उपचार निःशुल्क करवा सकते हैं, और वे चिकित्सा प्रतिपूर्ति के आवेदन एवं अन्य समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में पेंशनर्स अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य लाएं- अपना आधार कार्ड, सभी अश्रितो का आधार कार्ड, मोवाइल ओटीपी के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर, सभी आश्रितों का फोटो, पीपीओ नंबर, बैंक खाता संख्या विवरण, जैसे बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड आदि।
मुख्य कोषाधिकारी ने समस्त सरकारी सेवक/पेंशनर्स/सेवानिवृत सरकारी कार्मिकों को इस विशेष अभियान मे स्वयं उपस्थित होकर अपना कैशलेस हेल्थ कार्ड अवश्य बनवा लेने हेतु अनुरोध किया है, जिससे आवश्यकता अनुसार इसका उपयोग चिकित्सा सुविधा हेतु प्राप्त करने में किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *