सनत कुमार बुधौलिया ,देवेंद्र पाठक
*कोंच*(जालौन) ग्राम देवगांव में मां शेरा बाली दुर्गा पीठ मंदिर में नवरात्र की ग्यास को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों सहित आसपास लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया स्थानीय कमेटी अध्यक्ष शालू बुंदेला ने बताया कि स्थानीय मुहल्लेवासियों की ओर से दूसरी वर्ष मंदिर पर नवरात्रि समापन होने के बाद में भंडारा का आयोजन किया जा रहा है
उन्होंने बताया की शारदीय नवरात्रि में दूसरी वर्ष मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुहल्ले बासी सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि दूसरी वर्ष देवी मां की मूर्ति विसर्जन हो जाने के बाद भंडारे का आयोजन किया जा रहा है सर्वप्रथम ग्राम के मंदिर में जो विराजमान मां शेरा बाली दुर्गा पीठ माता को भोग लगाया गया इसके बाद कन्या पूजन किया गया। दोपहर 2 बजे से शालू बुंदेला के घर के बाहर भंडारा लोगों के लिए खोल दिया गया जो देर रात तक जारी रहा भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर महामाई के जयकारे लगाए इस विशाल भंडारे के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रहलाद पटेल नितेश पटेल गोलू बुंदेला अनुज पंडा अंकित उर्फ मुन्नीलाल दीवान कुशवाहा अमित कुशवाहा आशू पटेल रामकुमार उर्फ डी आई जी प्रिंस गुप्ता रोहित शर्मा मोहित शर्मा मुरली मनोहर सुमित महाराज रवि राठौर सानू गुप्ता समस्त कार्यकर्ता आदि व्यवस्था में लगे रहे।
