बड़ागांव में संचालित स्थाई गौशाला के पास गढे पर लगभग 25 गोवंश मृत मिले इतने मृत गोवंशों का जिम्मेदार कौन

Blog

 

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बबेरू ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव में संचालित अस्थाई गौशाला में आज जाकर देखा गया कि गौशाला से लगभग 20 मीटर दूर गढे पर जहां पर गोवंशों को अंतिम संस्कार सम्मान पूर्वक कराया जाता है लेकिन जब वहां पर देखा गया कि गढे पर लगभग 25 गोवंश मृत पड़े हुए हैं जिनकी बॉडी सही सलामत दिख रही है इससे यह प्रतीत होता है कि गोवंशों की मृत्यु 10 से 15 दिनों के अंदर हुई है यह सब गोवंश भूख के कारण या इलाज के अभाव में मृत्यु हुई है लगातार क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है साथ में खंड विकास अधिकारी कभी भी गौशाला में देखने नहीं जाते हैं गौशाला में गोवंशों को किस हाल में रखा जा रहा है
विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति आज अपनी टीम के साथ गौशाला में पहुंचे और देखा की गौशाला के अंदर गोवंशों को सिर्फ सूखा भूसा खिलाया जा रहा है और साथ में सड़ा हुआ भूसा भी खिलाया जा रहा है बरसात के कारण पूरा भूसा इनका सड़ चुका है वही सड़ा हुआ भूसा खिलाया जा रहा है आगे महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि लगातार बबेरू ब्लाक के अंतर्गत गौशालाओं की हालत चिंताजनक है लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी अभी भी गौशालाओं पर चिंता नहीं कर रहे जिससे गोवंशों की मौत लगातार होती जा रही है इसका जिम्मेदार कौन है
आगे महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जो यह गौशाला संचालित हो रही है यह पूज्य महाराज जी की एक महत्वकांची योजना है लेकिन यहां के जिम्मेदार अधिकारी उनकी इस योजना को लेकर भारी भरकम घोटाला किया जा रहा है गोवंशों पर सिर्फ 50% पैसा ही खर्च किया जा रहा है और बाकी सब धन का बंदर बांट किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *