सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में Talent Search League Junior Champ 2025 में तीसरे दिन का पहला मैच 12 वर्षीय खिलाड़ियों का LPCA Vs LPSF के मध्य खेल गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए LPSF के टीम 16.2 ओवरों में केवल 77 रन ही बना सकी, सर्वाधिक रन सार्थक ने 8 रन बनाए।
LPCA की तरफ से सार्वाधिक विकेट निखिल सिंह ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी LPCA ने यह लक्ष्य 17.3 हासिल कर लिया।
यह मैच LPCA ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।
LPSF की तरह से सर्वाधिक विकेट अविरल गुप्ता ने 3 विकेट लिए।
आज के मैच के मैन ऑफ द मैच निखिल सिंह रहे।
आज के मैच के मुख्य अतिथि श्री सुनील सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार(समाजसेवी),श्री दिलीप पटवा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी , प्रोफेसर सुनील कुमार जी, श्री पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा, अनुज शुक्ला, अमित मिश्रा,टैलेंट सर्च लीग जूनियर चैंप्स के अध्यक्ष ललित प्रताप, उपाध्यक्ष मनीष माधव जी रहे।
