संवेदना और सम्मान का संगम: संजीवनी रत्न सम्मान–2026 संपन्न*

Blog

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

बांदा।     सम्मान व्यक्ति का नहीं, उसके श्रेष्ठ कार्यों का होता है—इसी भावना के साथ उन गुमनाम प्रतिभाओं को सम्मानित करने का यह प्रयास किया गया, जो समाज की भलाई के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं, प्रचार से दूर रहते हैं और कर्म में ही रमे रहते हैं। ऐसे कोहिनूरों को तराशकर समाज के सामने लाने कार्य संजीवनी भारत ट्रस्ट कर रहा है समाजसेवी पत्रकार स्व. सतीदीन की पुण्य स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल, जल योद्धा पद्मश्री उमाशंकर पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, समाजसेवी जयराम सिंह बछेउरा. बुंदेलखंड यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, सपा नेत्री सुश्री नीलम गुप्ता डॉ सबीहा रहमानी ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित गुप्ता सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों ने मंच की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के दौरान राजकीय महिला कॉलेज जीजीआईसी आदि की 120 छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। साथ ही कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।बुंदेलखंड की प्रसिद्ध दीवारी नृत्य प्रस्तुति लल्लू आरख के नेतृत्व में नन्ही बेटियों द्वारा की गई, जो अत्यंत आकर्षक रही। नृत्य कला ग्रह की प्रस्तुति वह अभिषेक मिश्रा की गायकी ने कार्यक्रम में समा बांध दिया
सम्मानित होने वालों में आवर्तनशील खेती करने वाले किसानों में: माधवपुर के किसान पर्वत सिंह, मनीपुर के किसान आलोक सिंह, तथा कुलकुम्हारी की महिला किसान आशा रैकवार सहित प्रेरणास्रोत पंकज बागवान कला क्षेत्र में: श्री विजय बहादुर श्रीवास्तव—पैगंबरपुर की नौटंकी कला जैसी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और उसे संदेशात्मक बनाने के प्रयासों हेतु।
नृत्य कला में: श्रद्धा निगम के घराने की छवी गुप्ता सनोवर अनुपमा त्रिपाठी जल संरक्षण एवं वन ग्राम निर्माण में धर्मेंद्र प्रधान और सुरेश जी की स्वास्थ्य क्षेत्र में: महिला चिकित्सक डॉ अनीता अग्रहरि सहित सुरभि गुप्ता,प्रिया तिवारी,रजनी गुप्ता जी देहदान के क्षेत्र में: श्री सुरेंद्र सिंह एवं शैलेंद्र सिंह बुंदेला। स्व संजय निगम अकेला द्वारा नेत्र दान हेतु उनकी धर्म पत्नी साधना निगम जी को स्वावलंबन कार्य में श्रीमती शोभा श्रीमती उमा पटेल डायल 112 पुलिस टीम: मोहम्मद अकरम आदित्य सिंह प्रियंका निगम एवं दीवारी नृत्य में बालिकाओं की दीवारी हेतु बड़ोखर खुर्द के लल्लू खंगार को सम्मानित किया गया.शिक्षा के क्षेत्र मे प्रवीन निगम व यश शिवहरे रोटी बैंक की ओर से सुनील सक्सेना जी एवं जागरूकता के लिए तरन्नुम फातिमा इसके साथ भी अन्य क्षेत्रों के कर्मठ सेवा भावी का सम्मान हुआ. सभी मंच पर विराजमान लोगों ने संबोधन किया. सचिव अरुण निगम ने आभार व्यक्त करते हुए पर्यावरण बचाने और समाज को नशा मुक्त करने की बात कही कार्यक्रम संचालन दीन दयाल सोनी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में श्याम जी निगम सचिन चतुर्वेदी नीरज निगम नवीन निगम श्रद्धा निगम दो रागिनी शिवहरे कोमल जी आरसी योग अमितेंद्र श्रीवास्तव विजय निगम आदित्य सिंह छोटेलाल शिवहरे जी सहित पर्यावरण कुटुंब प्रहरी की टीम उपस्थित रहे

1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *