सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
- बांदा: 7 जनवरी- बुंदेलखंड के चित्रकूट धाम मंडल के किसानों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अहम पहल करते हुए फसलों को कीटों से बचने के लिए उपयोग की जाने वाली रासायनिक कीटनाशक दवाओं से निजात दिलाने व इन पर निर्भर न रहने के लिए सोलर लाइट ट्रैप की व्यवस्था की है। और इसके लिए सरकार 75% तक किसानों को अनुदान दे रही है। जिसके लिए किसानों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। और मंडल में सौर ऊर्जा आधारित 2500 सोलर लाइट ट्रैप का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
*मंडल के चारो जनपदों में 2500 सोलर लाइट ट्रैप लगाने का लक्ष्य*
चित्रकूट धाम मंडल के चार जनपद बांदा, हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट के लिए 2500 सोलर लाइट ट्रैप का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें बांदा में 900, हमीरपुर में 700, महोबा में 400, और चित्रकूट में 516 सोलर लाइट ट्रैप अनुदान पर किसानों को दिए जाने हैं। यहां के किसान तिलहनी व दलहनी फसलों में कीट लगने पर उनसे बचाव के लिए रासायनिक कीटनाशक दावों का छिड़काव करते हैं। जो फसलों के पोषकतत्व के लिए नुकसानदायक होता है और इससे मित्र कीट भी खत्म हो जाते हैं। ऐसे में सोलर लाइट ट्रैप एक अहम पहल है।
*रात में लाइट में कीट आकर्षित होकर ट्रैप में फंसकर मर जायेंगे*
चित्रकूट धाम मंडल के उप कृषि निदेशक डॉ. अभय कुमार सिंह यादव ने बताया कि सरकार की यह अनोखी पहल है। और सोलर लाइट ट्रैप को खेतों के बीच में फसल से कुछ ऊंचाई पर किसी लकड़ी के सहारे लगाया जाएगा और रात में जब सोलर लाइट जलेगी तो प्रकाश में आकर्षित होकर इसमें कीट आएंगे। और लाइट के नीचे की तरफ काफी बड़ा बॉक्स है जिसमे एक ट्रैप लगा होगा। और इस ट्रैप में पानी भरने के बाद थोड़ा डीजल डालना होगा। और रोशनी के कारण कीट आएंगे तो ट्रैप में गिरकर मर जाएंगे। और यह सोलर लाइट ट्रैप मंडल की समस्त कृषि रक्षा इकाइयों पर उपलब्ध है। और इस पर किसानों को 75% तक अनुदान दिया जा रहा है और इसका लाभ लेने के लिए पहले किसानों को अपना पंजीकरण करना होगा। उसके बाद ही उन्हें सोलर लाइट ट्रैप दिए जाएंगे। और इसको कैसे खेतों में लगाना है उसके बारे में पूरी जानकारी भी दी जाएगी।
