अमृत 2.0 कार्यक्रम अंतर्गत नगर पंचायत नरैनी में पेयजल आपूर्ति को मिलेगी नई दिशा

Blog

 

सोनू  करबरिया की रिपोर्ट

 

 

नरैनी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना अमृत 2.0 कार्यक्रम अंतर्गत नगर पंचायत नरैनी में पेयजल आपूर्ति को सुव्यवस्थित, पुनर्गठित एवं सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से किदवई नगर एवं राजनगर के संयुक्त स्थान पर “नगर पंचायत पुनर्गठन पेयजल योजना” संबंधी बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में बताया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र की जनता को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना ही इस योजना की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए पूर्व में भी कई सफल प्रयास किए जा चुके हैं। नगर पंचायत द्वारा इस योजना का विस्तृत DPR शासन को भेजा जा चुका है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होने के साथ ही नरैनी नगर जलसम्पन्न बनने की ओर अग्रसर होगा।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर, जल विभाग के एक्सियन, एई, जेई सहित नगर पंचायत के सभासदगण एवं नगर के गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *