शिव शर्मा की रिपोर्ट
माता कर्मा के पुजा अर्चना कर कार्य क्रम के शुभारंभ किया गया सामाज के पुर्व अध्यक्ष भारत लाल साहू ने अपने सम्बोधन में समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवं सामाज के सभी भाईयों बहनों युवाओं बुजुर्ग वरिष्ठ जनों को साथ में लेकर चलने कहां गया तथा सामाज में व्याप्त कुरितियां नशापान से लोगों को दुर रहने को कहा दुलचद साहू साहू,डोरकरण साहू, ने भी आशीर्वाद दिया और आभार व्यक्त खिलेश्वर साहू ने किया गया तथा में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा
परिक्षेत्र साहू समाज गैन्दाटोला के सभी प्रकोष्ठ एवं कार्यकारणी के सहयोगी भाईयों बहनों एवं वरिष्ठ जनों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई पदाधिकारियों का विस्तार हुआ है जो इस प्रकार है।
कोषाध्यक्ष मदन लाल साहू मातेखेडा सचिव धनेश कुमार साहू जयसिटोला संरक्षक भारत लाल साहू खपराभाट,दुलचन्द साहू,रामतराई चन्द्र कुमार साहू,आलीवाराडोरकरण साहू मातेखेडा सलाहकार ईश्वर साहू,फाफामार उपेंद्र साहू कुही कला संयोजक न्यान प्रकोष्ठ डिमेश हिरवानी कल्लुटोला सह संयोजक न्यान प्रकोष्ठ तौशल साहू आलीवारा संयोजक राजनीति प्रकोष्ठ खिलेशवर साहू सालहेटोला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ महेंद्र साहू लुलिकसा संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ रमेशर साहू लुलीकसा किसान प्रकोष्ठ भानदास साहू नुनहाटोला सहसचिव बिसवहा साहू साल्हेटोला सहसचिव कामेश्वर साहू सीताकसा संयोजक राजनीति प्रकोष्ठ मनीष साव जंगलपुर अंकेक्षक नोकेश साहू मातेखडा वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतुर राम साहू आलीवारा तुलेश कुमार साहू कुही खुर्द रामपाल साहू मासूल प्रवक्ता सुरज साहू मासूल युवा प्रकोष्ठ संयोजक नेमन कुमार साहू खपराभाट सहसंयोजक गुलाब साहू खपराभाट संयोजक कबीरपनथी प्रकोष्ट मनोज कुमार साहू धरमुटोला महिला प्रकोष्ठ संयोजक हेमिन विष्णु साहू जयसिटोला सहसंयोजक नीलम अविनाश साहू मासुल सरस्वती साहू खपराभाट हेमकली साहू मासुल कार्य कारणी सदस्य हिरा लाल साहू खपराभाट, आशाराम साहू फगडुटोला बाबू लाल साहू सीताकसा दुधेलाल साहू फाफामार मानीक साहू कल्लू टोला टोमन साहू गैदाटोला रामसुरत साहू आलीवारा तुकाराम साहू धरमुटोला बृजलाल साहू जयसिटोला सामज के सभी स्वजातीय भाईयों बहनों पदाधिकारियों को समाज के संरक्षक भारत लाल साहू चन्द्र कुमार साहू डोरकण साहू दुलचन्द साहू कंस कुमार साहू नोहर लाल साहू गजेन्द्र साहू मातेखेडा एवं परिक्षेत्र साहू समाज गैन्दाटोला के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दिया एवं सब को साथ में लेकर चलने तथा सभी गांवों के स्वाजातीय भाईयों बहनों युवाओं बुजुर्ग वरिष्ठ जनों को साथ में रहकर सामाज को नया दिशा एवं विकास की बात कही गई यह जानकारी सामज के मिडिया प्रभारी गिरधर लाल साहू ने दिया
