रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार
करतल–नरैनी ब्लॉक द्वारा संचालित नहरी की अस्थाई गौशाला में अव्यवस्थाओं का सिलसिला लगातार जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला की स्थिति दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है। आरोप है कि मृत गोवंश को बनाए गए गड्ढों में डाल दिया जाता है, जिन्हें कुत्ते और पक्षी नोचते रहते हैं।ग्रामीणों के अनुसार आज दोपहर लगभग 12:30 बजे तक गोवंश को किसी भी प्रकार का आहार नहीं दिया गया, जिसकी पुष्टि मौके से प्राप्त तस्वीरों में भी होती है। वहीं निरीक्षण के दौरान गौशाला में केवल दो केयरटेकर मौजूद मिले और परिसर में कई गोवंशो के कंकाल बिखरे पड़े मिले।
यह वही गौशाला है जो लगातार अपनी बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा में रहती है। अब देखना यह है कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं या फिर इसे दोबारा औपचारिकता निभाकर रफा-दफा कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी आखिर कब यहां औचक निरीक्षण करेंगे—यह सवाल ग्रामीणों के मन में बना हुआ है।
