कालिंजर थाना अंतर्गत ग्राम महोरछा में रंज नदी में अवैध रेत उत्खनन चरम पर

Blog

-सोनू करवारिया की रिपोर्ट

नरैनी/बांदा– जनपद बांदा के कालिंजर थाना क्षेत्र में लाल सोने की लूट में मशगूल सिस्टमबाज कर्मचारियों द्वारा खनन माफियाओं को खुली छूट मिलने पर बेखौफ हुये खनन माफ़िया वर्तमान में थाना अंतर्गत ग्राम महोरछा के पास से निकली रंज नदी का सीना बेखौफ दिन रात छलनी कर रहे हैं इस घाट से खच्चरों के माध्यम से नदी सेअवैध रेत निकाल नदी घाट के ऊपर एकत्र कर डग्गियों द्वारा दिन रात अवैध परिवहन किया जा रहा है जिसके चलते इस गोरखधंधे की वजह से जहाँ एक ओर शासन प्रशासन को प्रतिदिन लाखों रुपए राजस्व की क्षति हो रही है वहीं जलीय जीवों पर मौत का संकट गहराया हुआ है जबकि विभागीय जिम्मेदार चंद सिक्कों की खनक में अंजान बने हुये हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *