प्रयागराज झांसी स्नातक विधायक चुनाव में कायस्थ समाज हुआ एकजुट

Blog

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

जनपद के कायस्थ समाज के लोगों ने महामाई स्थित चित्रगुप्त मंदिर में एकजुट होके आगामी स्नातक एमएलसी चुनाव में अपनी सहभागिता एवं प्रतिनिधित्व पर चर्चा करी। ज्ञात हो की स्नातक एमएलसी चुनाव में मतदाता बनने का द्वितीय एवं अंतिम दौर 25 नवंबर से 10 दिसम्बर तक चलेगा। इन चुनावों में हमेशा से कायस्थ समाज की अग्रिम भूमिका रही है। कायस्थ समाज कलम दवात के पूजन हेतु जाना जाता है और कायस्थ समाज में स्नातकों की संख्या को बाहुल्यता है। बैठक में समाज के वरिष्ठ और युवाओं ने इस बात का महत्व माना कि यदि हमारे समाज ने अपने प्रत्येक सदस्य को स्नातक बनाया तो इससे ना सिर्फ कायस्थ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे बल्कि ४० विधान सभा में विकेंद्रित इस चुनावों में एक अच्छा सहयोग भी दे सकते हैं। बैठक में इस बात का भी उल्लेख हुआ कि इस बार मतदाता सूची नाम जुड़वाने के लिए कायस्थ समाज के लोग अच्छी संख्या में आगे आ रहे हैं जो की उत्साहवर्धक संकेत हैं। कायस्थ समाज सदैव ही सामाजिक एवं राजनैतिक विषयों पर आगे रहा है बल्कि उसके जब भी आव्यशकता पड़ी सबको जागृत करने का भी कार्य करा है। इस बैठक में ये लोग उपस्थित रहे, आदित्य श्रीवास्तव, डी. सी. श्रीवास्तव, विजय निगम, नरेन्द्र सक्सेना, सिद्धार्थ सिन्हा, लव सिन्हा, आदि भारी संख्या में कायस्थ उस्थिति रहे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *