प्रतियोगिता में शामिल जिले की बेटियों का कलेक्टर ने किया सम्मान, बेटियों को बताया जिले की शान*

Blog

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट

मोहला 5 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ की पावन, ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक नगरी रतनपुर में शीतकालीन अवकाश के दौरान 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक रेन सिन कान सी-5 कराटे फेस्ट का आयोजन हुआ। यह आयोजन रेन सिन कान कराटे छत्तीसगढ़ एवं वसेंटाइल मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में माँ महामाया मंदिर परिसर के विशाल प्रांगण में आयोजित किया गया, जहाँ खेल, संस्कार और संस्कृति का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जिले के मानपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पानाबारस की प्रतिभाशाली बेटियों ने सहभागिता करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कु. हर्षिता शाह मांडवी ने शानदार प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज मेडल, कु. कुमकुम मांडवी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल एवं मूवमेंट ट्रॉफी, जबकि कु. कीर्ति शाह मांडवी (कोच) को उनके उत्कृष्ट प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन के लिए कोच ट्रॉफी एवं ‘पुरखा के सुरता सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तीनों प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिले की इन होनहार बेटियों को आज जिला कार्यालय में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने अर्जित इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण अंचलों की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं और यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है।
उन्होंने बालिकाओं को निरंतर मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि आत्मबल, नेतृत्व क्षमता और जीवन मूल्यों को भी मजबूत करता है। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने जिले की अन्य बालिकाओं से भी कराटे एवं अन्य खेल विधाओं से जुड़कर आत्मरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे आने का आह्वान किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भारती चंद्राकर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *