रायल क्रिकेट क्लब उमरवाही में क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

Blog

शिव शर्मा की रिपोर्ट

राजनांदगांव।दिनांक 29 अक्टूबर 2025। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उमरवाही में रायल क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति श्री गोपाल भुआर्य ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल कुमर्दा अध्यक्ष श्री हिरदे राम देवांगन तथा जनपद सदस्य श्रीमती हरिला चंद्रवंशी शामिल हुईं।
मुख्य अतिथि श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने बैटिंग कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि –
“ग्रामीण अंचलों में ऐसे खेल आयोजन न केवल युवाओं की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि समाज में एकता, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित करते हैं। खेलों के माध्यम से ही सशक्त और ऊर्जावान समाज का निर्माण संभव है। पंचायत स्तर पर खेल मैदानों और सुविधाओं के विकास के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।”
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गोपाल भुआर्य ने कहा कि –
“खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह युवाओं में अनुशासन, समर्पण और टीम भावना का विकास करता है। हमें अपने बच्चों को खेलों के प्रति प्रेरित करना चाहिए।”
भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री हिरदे राम देवांगन ने कहा कि –
“प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में खेलों को नई दिशा और सम्मान मिला है। ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलता है।”
जनपद सदस्य श्रीमती हरिला चंद्रवंशी ने कहा कि –
“खेल भावना हमें एकजुट करती है। हार-जीत से ऊपर उठकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करना ही सच्चे खिलाड़ी की पहचान है।”
इस अवसर पर कुमार साहू (भाजपा मंडल गैंदाटोला उपाध्यक्ष), भूपेंद्र नायक (पूर्व जनपद सदस्य), सीमा चंद्रवंशी (सरपंच भंडारपुर), रामाधीन रावटे (सरपंच उमरवाही), शेष नारायण तिवारी (उपसरपंच उमरवाही), ठाकुर राम यादव (शाला समिति अध्यक्ष), अंत तिवारी (जिला युवा मोर्चा मंत्री), विनय श्रीवास्तव, मुकेश भुआर्य, लक्ष्मीचंद सांखला, सोहदी बाई, ईश्वरी बाई, अकलहीन बाई (पंच) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
अंत में सभी अतिथियों ने रायल क्रिकेट क्लब उमरवाही के पदाधिकारियों और सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव द्वारा बल्ला चलाकर खिलाड़ियों को उत्साहित किया गया और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *