मेडिकल कॉलेज के आसपास घुमते युवाओं ने किया चोरी की वारदात को अंजाम

Blog

 

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट

बस्तर।         पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा के निर्देशण में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में अवैध चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता प्रार्थी चंद्रशेखर बघेल पिता कलघर बघेल उम्र 26 वर्ष जाति माहरा व्यवसाय मजदुरी निवासी ग्राम कुड़कानार खालेपारा थाना बस्तर ने दिनाँक 28.10.2025 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं अपने बडे भाई नीलू के मोटर सायकल होण्डा CB 125 क्रमांक CG17KR9809 नीले रंग को लेकर घर से डिमरापाल अस्पताल अपने भाई गुलेश जो अस्पताल में भर्ती है। जिसे देखने सुबह 10:30 बजे लगभग देखने आया था और मोटर सायकल को स्टैण्ड में लाक कर खड़ा कर पर्ची लेकर अस्पताल अंदर भाई को देखने गया था भाई को मिलने के बाद 01:30 बजे लगभग मैं बाहर निकल कर स्टैण्ड के पास आकर देखा मेरी मोटर सायकल क्रमांक CG17KR9809 मेरे रखे स्थान पर नहीं था जिसे मोटर सायकल स्टैण्ड के इंचार्ज को पर्ची दिखाकर गाडी नहीं होना बताया को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एंव एस०डी०ओपी श्री लक्ष्मण सिंग पोटाई के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मो० तारिक हरीश के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले के अज्ञात आरोपी के पतासाजी पर रवाना किया गया जो मामले में संदिग्ध आरोपी को सोमेन्द्र बघेल पिता लखु राम बघेल उम्र 29 वर्ष जाति माहरा व्यवसाय मजदुरी निवासी खड़‌कघाट कोहकापाल प्रवीर वार्ड क० 01 जगदलपुर जिला बस्तर को पुछताछ करने पर मो० सा० क० क्रमांक CG17KR9809 को अपने दोस्त लक्ष्मण नाग पिता लखमु नाग उम्र 21 वर्ष जाति माहरा व्यवसाय मजदुरी निवासी ग्गाम कोयपाल कदम भाटा पारा थाना परपा जिला बस्तर छ०ग० को बेचने के लिये देना बताया पुछताछ उपरांत मेमोरण्डम कथन पर आरोपीगणों के कब्जे से मोटर सायकल क्रमांक CG17KR9809 जप्त किया गया है। आरोपीगणों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से दिनांक 29.10. 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।   निरीक्षक गो० तारिक हरीश उप० निरी० प्रेम पानी ग्राहीसहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह प्रकार० लवण पानीग्राही सुधीर मिश्रा आर० भहेन्द्र कोमरे प्रकाश बढ़ा नीरज सिग शिवेन्द्र ने गंभीरता पूर्वक कार्य कर सफलता हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *