सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
बांदा। डॉ० गौर हरि सिंघानिया T-20 इन्टर डिस्ट्रिक्ट वेटरेंस किकेट चैम्पियनशिप 2025-26 टूर्नामेंट* के जोन 4 पूल G के अन्तर्गत बाँदा वेटरेंस का महोबा वेटरेंस से मैच हुआ जिसमें बाँदा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमें राममिलन गुप्ता ने 45 गेंदो पर 84 रन एवं कुतैबा जमा ने 39 गेंदों पर 78 रनो की शानदार पारी खेली और 20 ओवरों में 204 रनों का विशाल स्कोर खडा किया जवाब में उतरी महोबा वेटरेंस की तरफ से शेख अशरफ ने 24 रन, आबिद ने 23 रन शानू अंसारी ने 23 रन रघुवंश ने 35 रनों का योगदान दिया महोबा की तरफ से मुबीन ने 3 विकेट बाँदा की तरफ से राशिद ने 3-1-12-1, शारिक नियाजी 3-0-26-2, मोहम्मद 4-0-27-1, राममिलन 1-0-16-1, अजय 2-0-16-1, जमशेद 2-0-17-1, प्रदीप 1-0-1-1, आलराउण्ड परफार्मेंस के लिए राममिलन गुप्ता को मैन ऑफ द मैच दिया गया मैच में रामेंन्द्र शर्मा जी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया तथा अन्य सीनियर खिलाडी जिसमें काजी जमा, ब्रिजेन्द्र पाण्डे, अन्नू अवस्थी व आरआई श्री बेलास यादव जी का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ तथा अंकित बासू रजत सेठ, पुष्कर द्विवेदी,कमल यादव, विदित त्रिपाठी,तारिक मुजीब, तारिक खान,डॉ० रफीक,डॉ० एस०पी० सिंह,डॉ० सोमेस त्रिपाठी, डॉ० करन राजपूत व बाँदा के सभी सीनियर खिलाडीयों ने और DCA अध्यक्ष चंद्र मौली भारद्वाज एवं डीवीसीए(DVCA) के सलाहकार मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने बाँदा वेटरेंस को जीत की बधाई दीं तथा (DVCA)डीवीसीए अध्यक्ष डॉ० शारिक नियाजी,सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता को आगे ऐसे आयोजनो को करने के लिए मार्गदर्शित किया।
