*बांदा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों पर करोड़ो रुपये खर्च कर बदली गई सूरत*

Blog

अनिल सक्सेना

बांदा: 16 जनवरी- निर्धन बालिकाओं की शिक्षा व आवास की सुविधा बेहतर हो इसका योगी सरकार ध्यान दे रही है। और बांदा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों पर करोड़ों रुपए खर्च कर इनकी सूरत बदली गई है। 15 करोड रुपए से अधिक इन विद्यालयों पर खर्च किए गए हैं जहां के एकेडमिक ब्लॉक व छात्रावासों का निर्माण कराया गया है और बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिल सके व उनके रहने की जगह अच्छी हो इसको लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है। और ऐसे विद्यालयों पर जरूरी सुविधाओं को मुकम्मल करने का काम कर रही है।

*पल्हरी, रगौली, टीकामऊ व डिंगवाही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों पर खर्च किये गए करोड़ों रुपये*

सरकार का कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के संचालन का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक रूप से पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जातियों, जनजातियों, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों की वंचित बालिकाओं को उच्च प्राथमिक स्तर तक गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्रदान कर लैंगिक असमानता को दूर करना है। ताकि वे स्कूल छोड़े नहीं और सशक्त बन सके। जिसमें मुफ्त भोजन, छात्रावास और जीवन कौशल प्रशिक्षण भी शामिल है। जिसके क्रम में जिले के 4 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के एकेडमिक ब्लाक और छात्रावास के निर्माण पर 1521.68 लाख रुपये खर्च किये गए हैं। जिसमें बबेरू क्षेत्र के पल्हरी में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के एकेडमिक ब्लाक व छात्रावास के निर्माण पर 380.42 लाख रुपये खर्च किये गए हैं। इसी तरह नरैनी क्षेत्र के रगौली में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी 380.42 लाख रूपए वहीं बिसंडा क्षेत्र के लौली टीकामऊ गांव में स्थित कस्तूरबा विद्यालय पर 380.42 लाख रूपए व बड़ोखर खुर्द ब्लाक के डिंगवाही गांव में स्थित कस्तूरबा विद्यालय पर भी 380.42 लाख खर्च किये गए हैं।

*15 करोड़ रुपये खर्च कर बदली गई कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की सूरत*

जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि निर्धन बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिले व उन्हें अच्छा माहौल मिला इसको लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है और हमारे जिले की चार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों पर लगभग 15 करोड रुपए शासन की तरफ से स्वीकृत किए गए थे। जिससे इन विद्यालयों के एकेडमिक ब्लॉक व छात्रावास का जल्द ही निर्माण कराया गया है। जहां पर छात्राओं को अच्छी शिक्षा सहित उनके रहने, खाने पीने की अच्छी व्यवस्था हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *