सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराया तेज रफ्तार मिनी ट्रक, युवक की मौत

Blog

 

रिपोर्ट सोनू करवरिया

नरैनी। फतेहगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर पर तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रहे मिनी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर के बोनट पर बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार फतेहगंज थाना क्षेत्र के बघेला बारी गांव निवासी गोली प्रजापति का 28 वर्षीय पुत्र रामपाल गांव के ही ट्रैक्टर चालक विजय के साथ रक्सी गांव गया था। वापसी के दौरान छतैनी गांव के पास ट्रैक्टर चालक शौच क्रिया के लिए ट्रैक्टर को सड़क किनारे खड़ा कर चला गया, जबकि रामपाल ट्रैक्टर के बोनट पर ही बैठा रहा। इसी दौरान तेज रफ्तार मिनी ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर के बोनट में टक्कर मार दी, जिससे रामपाल नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैक्टर चालक व ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। स्वजन व सहयोगियों द्वारा घायल रामपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतक रामपाल अपने पीछे पत्नी रन्नो देवी और दो नाबालिग पुत्रियों को छोड़ गया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *