शिव शर्मा की रिपोर्ट
L
अम्बागढ़ चौकी :- छत्तीसगढ़ की राजनीति में भाषा और मर्यादा को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रियाजुद्दीन राजू कुरैशी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उपमुख्यमंत्री अरुण साव पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर तीखा हमला बोला है।
रियाजुद्दीन राजू कुरैशी ने कहा कि भूपेश बघेल जैसे वरिष्ठ नेता से ऐसी भाषा की अपेक्षा नहीं की जा सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस नेताओं की राजनीतिक हताशा अब शब्दों की मर्यादा तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आलोचना का अधिकार सभी को है, लेकिन व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणियां निंदनीय हैं।

कुरैशी ने आगे कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे नेताओं का सम्मान करना हर राजनीतिक दल की जिम्मेदारी है। उन्होंने भूपेश बघेल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि इस तरह के बयान समाज में गलत संदेश देते हैं और राजनीतिक स्तर को गिराते हैं।
