आर्ट्स के विद्यार्थी ने बनाया साइंस मॉडल, ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में बोरियाकला स्कूल का वर्चस्व

Blog

 

रायपुर । स्थानीय आडवाणी आत्मानंद स्कूल में शिक्षा विभाग के द्वारा विकासखंड स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी, भारत विज्ञान मेला, विज्ञान क्लब, प्रश्न मंच, विज्ञान नाटक का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में हाई स्कूल बोरियाकला के विद्यार्थियों ने जमकर पुरस्कार जीते। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि आर्ट्स कक्षा 11 वी के विद्यार्थी दिनेश साहू ने न केवल साइंस का मॉडल बनाया बल्कि विकासखंड स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल और अपने गाइड टीचर श्रीमती दिव्या त्रिपाठी का भी नाम रोशन किया।
इसके अलावा देवराज , वेष्णवी , डिगेश्वरी ,मधु प्रज्ञा मुकेश रेशमी डॉली के द्वारा प्रस्तुत विज्ञान नाटक को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मॉडल में सुमित यादव और विज्ञान क्लब प्रतियोगिता में रूपाली विकास खंड की विजेता रही । जबकि केमिस्ट्री मॉडल में दिनेश साहू को दूसरा स्थान, हरित ऊर्जा मॉडल में शिल्पी – गौतम द्वारा प्रस्तुत भविष्य की किरण को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
इन दिनों पूरा देश अपशिष्ट पदार्थों (कचरा) को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में दिनेश साहू का मॉडल नगर निगम रायपुर के लिए प्रेरणा का काम कर सकता है। फिजिक्स सब्जेक्ट की व्याख्याता दिव्या त्रिपाठी के मार्गदर्शन में विद्यार्थी दिनेश साहू के द्वारा अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन का जो मॉडल बनाया गया है उसमें न केवल कचरे का उपयोग बताया गया है बल्कि कचरे से निकलने वाले धुएं और मड दोनों का कैसे उपयोग किया जा सकता है इसकी भी जानकारी मॉडल में बताया गया है। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक के स्थान पर सौर पैनल के उपयोग करने आम नागरिकों को जागरुक किया जा रहा हैं। विद्यार्थी साहू के मॉडल में इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के बजाय सौर पैनल का उपयोग किया गया है।
मॉडल में कचरा को जलते दिखाया गया है, कचरा के जलने से आग लगती है उस आग के पावर को बैटरी में स्टोर करते दिखाया गया है। कचरा के जलने से मिले रख का उपयोग भवन निर्माण सड़क निर्माण में कैसे किया जा सकता है यह भी बताया गया है । कचरा जलाने से निकले धुएं से निकलने वाले कार्बन डाइऑक्साइड को स्टोर कर उसे जूता पॉलिश बनाने, चित्र बनाने में कैसे उपयोग किया जा सकता है इसकी भी जानकारी विद्यार्थी साहू के द्वारा मॉडल में दिखाया गया है।
अब ये विद्यार्थी आने वाले दिनों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विकासखंड धरसीवा का प्रतिनिधित्व करेंगे । स्कूल का नाम रोशन करने के लिए प्राचार्य और शिक्षक अरविंद आचार्य आदि ने विद्यार्थियों और प्रभारी शिक्षिका दिव्या  ने बच्चों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *