सनत कुमार बुधोलिया के साथ नीरज कुमार
कोंच। जिला जालोन पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार ने कोंच कोतवाली का निरीक्षण करते हुए कोतवाली परिसर का मुआयना किया और साफ सफाई किये जाने के निर्देश दिये इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली के आगुन्तक कक्ष को देखा साथ उन्होंने कोतवाली की हवालात एवं माल खाना और शास्त्र कार्यालय का अवलोकन किया इसके बाद पुलिस अधीक्षक कोतवाली के बगल मे बने कम्पयूटर रूम को देखा इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मी आवास के बेरक और पुलिस कृमियो के लिए बनने वाले खाना मेस को देखा और साफ सफाई के निर्देश दिये।
ड़ा दुर्गेश कुमार ने कार्यालय मे रजिस्टरो का ठीक रख रखाव किये जाने की बात कहीं इस निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि कोंच क्षेत्र मे अपराध नही हो रहे और यह अच्छी बात है उन्होंने बताया है की कोतवाली के जो रिकार्ड है उनमें कमियां मिली है छोटी कमियाँ मिली है उन्हे दुरस्त किये जाने के जरूरी दिशा निर्देश दिये है इसके बाद पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार ने क्षेत्र के चौकी दारो को साल उड़ाकर सम्मानित किया इस अवसर पर कोंच सर्किल के सर्किल ऑफिसर डा देवेंद्र कुमार पचौरी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय क्राइम इंस्पेक्टर एल आर रावत एसएसआई अभिलाश मिश्रा मंडी चौकी के प्रभारी नितीश कुमार खेड़ा चौकी के प्रभारी संतराम कुशवाहा सुरई चौकी के इंचार्ज संजीव कुमार दीक्षित सागर चौकी के प्रभारी अविनाश बर्मा भेंड़ चौकी के प्रभारी सुशील कुमार दरोगा राजेश यादव दरोगा जगवीर सिंह दरोगा राम विलाश यादव आजिद खां मनीष तिवारी वीपी सिंह यादव वीपी तिवारी दीवान राजा भैया सिपाही दीपक कुमार अभिषेक पाल सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे