शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 अंतर्गत ग्राम भोलापुर व झालाटोला में किरण रविन्द्र वैष्णव आभार कार्यक्रम में शामिल हुई। श्रीमती वैष्णव का ग्राम वासियों ने फूल माला गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष
बनने का यह गौरवपूर्ण अवसर आप सभी के अपार स्नेह, विश्वास और समर्थन के कारण प्राप्त कर पाई हूँ। यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की है, जिसने विकास और प्रगति में विश्वास रखा और मुझे अपना आशीर्वाद दिया। मैं आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से मैं क्षेत्र की सेवा के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी। आप सभी के साथ मिलकर अपने क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाएंगे। भोलापुर व झालाटोला से मुझे आपका आपार जनसमर्थन व आशीर्वाद मिला है।
आप सभी ने मेरा समर्थन किया,अपना किमती समय दिया, मुझे आशीर्वाद दिया व दिन-रात मुझसे भी ज़्यादा मेरे लिए मेहनत कर मुझे विजयी बनाया ।आपका आशीर्वाद और स्नेह सदैव ऐसे ही बना रहे मैं आप सभी का सहृदय आभार धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव, जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष संजय सिन्हा, प्रकाश मोटघरे जनपद सदस्य, नैन सिंह पटेल,रूखम पांडेय, शिशुपाल साहु,भुखन धनकर समेत ग्राम वासिय उपस्थित थे।