शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुईखदान— नगर पंचायत छुईखदान में उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के प्रकाश महोबिया ने जीत हासिल की। इससे पहले, नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की नम्रता गिरिराज किशोर दास निर्वाचित हो चुकी है।
नगर पंचायत चुनाव में 15 पार्षदों में से 8 पार्षद कांग्रेस और 7 पार्षद भाजपा से निर्वाचित हुए थे। मंगलवार को हुए उपाध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रकाश महोबिया उम्मीदवार थे, जबकि भाजपा ने उमाकांत महोबिया को मैदान में उतारा था। मतदान में प्रकाश महोबिया को 9 मत प्राप्त हुए, जबकि उमाकांत महोबिया को भाजपा के 7 पार्षदों के मत सहित कुल 7 मत मिले। इस तरह, प्रकाश महोबिया ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाते हुए कांग्रेस की ताकत को नगर पंचायत में और मजबूत किया।उपाध्यक्ष बनने के बाद प्रकाश महोबिया ने कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत करेंगे और नगर के विकास को प्राथमिकता देंगे। उनकी जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में भी जोश भर गया है
*विपक्ष को मौका न देने की रणनीति रही कारगर*
कांग्रेस के तरफ से राजा गिरिराज किशोर दास और देवराज किशोर दास इस चुनाव को लेकर गंभीरता से सक्रिय थे सभी पार्षदों को एकजुट करते हुए किसी भी तरह से विपक्ष को मौका न देने की रणनीति बनाते हुए उक्त विजय हासिल की गई l इस जीत के उपरांत नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष प्रकाश महोबिया को राजा गिरिराज किशोर दास एवं देवराज किशोर दास सहित चुनाव प्रभारी व अन्य नेताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया तो वही सभी कांग्रेसियों ने सामूहिक रूप से नारेबाजी के साथ संक्षिप्त विजय रैली निकालकर जश्न मनाया l इस तरह अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही सीट पर छुईखदान नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा हो गया है जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं , नेताओं में हर्ष का माहौल है l
*हम सब की एक जुटता इसी तरह कायम रहे — नम्रता गिरिराज किशोर दास*
इस जीत पर नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष नम्रता गिरिराज किशोर दास ने सभी समर्थित पार्षदों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हम सब की एक जुटता इसी तरह कायम रहे और आगे भी कदम से कदम मिलाकर हमें नगर का सर्वांगीण विकास करना हैl