अलशिफा और जिया का सब जूनियर कब्बड्डी यूपी कैंप के हुआ चयन

राज्य

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट_

_अलशिफा अपना चौथा नेशनल और जिया अपना दूसरा नेशनल खेलने के लिए होगी तैयार_

अलशिफा और जिया का सब जूनियर यूपी कैंप
के लिए हुआ दोनों का चयन दोनों ने
मिलकर दिया
होली का तोहफा
राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन से पूर्व उत्तर प्रदेश के 34वीं सब जूनियर बालक/बालिका कबड्डी खिलाड़ियों का चयन प्रक्रिया कार्यक्रम हुआ तय
उ.प्र. कबड्डी एसोसिएशन से सम्बद्ध इकाइयों एवं सचिव को अवगत कराया जा रहा है कि
34वीं सब जूनियर बालक/बालिका राष्ट्रीय कवड्डी चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली प्रदेशीय बालक / बालिका खिलाड़ियो का प्रशिक्षण शिविर आयोजन 34वीं सब-जूनियर बालक/बालिका राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप दि. 27 मार्च से 30 मार्च 2025 तक गया, बिहार में आयोजित है। राष्ट्रीय चैम्पियनशिप से पहले उ.प्र. के बालक / बालिका खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर डॉ. भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम बङ्गालालपुर वाराणसी में दिनांक 12 मार्च 26 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के उपरांत प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का अंतिम चयन किया जायेगा।
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि कृपया सूचना यथावांछित आवस्यक कार्यवाही करके अपने जनपद के बालक /बालिका खिलाड़ियों को दि. 12.03.2025 को सुबह 11 बजे तक डॉ. भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम बड़ालालपुर चादमारी, वाराणसी में पहुंचाना सुनिस्चित करें।

 

दोनों चयनित कबड्डी खिलाड़ियों का बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें दोनों को मल्यार्पण , शाल,अंग वस्त्र, घड़ी और मोमेंटो देकर मुंह मीठा कर करके निम्न लोगों ने बधाई दी। इस सम्मान समारोह में श्री राजेश शुक्ला राजू जी, श्री ज्ञानचंद शुक्ला जी ,शिवदत्त त्रिपाठी जी, सुरेंद्र सिंह जी पूर्व प्रधानाचार्य अमित सेठ भोलू जी, जिला क्रीड़ा अधिकारी कल्पना कमल जी ,फरजाना खानजी, जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कमल सिंह यादव, जिला कबड्डी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ,मोइन अहमद जी,प्रवीण पांडेय जी सहित सैकड़ो की संख्या में कबड्डी खिलाड़ी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *