जिला पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों का सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न

राज्य

लोकेन्द्र भूवाल्  अभिवादन  एक्सप्रेस

 

*बेमेतरा ।       जिला पंचायत बेमेतरा के नव निर्वाचित सदस्यों का प्रथम सम्मिलन आज जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया। यह सम्मिलन पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़, विकास भवन नवा रायपुर अटल नगर के आदेश के तहत आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण सम्मिलन की अध्यक्षता जिला पंचायत बेमेतरा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी ने की, जबकि उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबु गोविंद वर्मा भी विशिष्ट रूप से उपस्थित रहीं। सम्मिलन में भाग लेने वाले अन्य सदस्यगणों में श्रीमती अंजली नंदराम गंधर्व, श्री हरीश पंचराम साहू, श्रीमती बालकुमारी ध्रुव, श्रीमती शशि प्रभा गायकवाड़, श्रीमती सुशीला जोशी, श्री अंजू बघेल, श्रीमती मधु राय, श्रीमती देवी परमेश्वर वर्मा, श्रीमती प्रीती गोवेन्द्र वर्मा, श्री अनिल वर्मा, श्री अंजनी कुमार चंदेल, और श्री राहुल योगराज टिकरिहा प्रमुख रूप से शामिल थे।
उद्घाटन समारोह के दौरान सभी नव निर्वाचित सदस्यों का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद, सभी सदस्यों को जिला पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचित कराया गया। इस दौरान, जिला पंचायत बेमेतरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचंद अग्रवाल ने सदस्यगणों को पंचायत के कामकाज, और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। प्रमुख योजनाओं की जानकारी में विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग के तहत मिलने वाले वित्तीय सहयोग, स्वच्छ भारत मिशन, और स्थायी समितियों के गठन से जुड़ी जानकारी शामिल थी। इन योजनाओं को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने के लिए जिला पंचायत की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथिगण में उप संचालक पंचायत श्री प्रकाश कुमार मेश्राम, लेखाधिकारी श्री लॉरेन्स कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी श्री सुरेश कंवर और अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।सम्मिलन का समापन भविष्य में होने वाले पंचायत कार्यों की दिशा और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति सभी सदस्यों की प्रतिबद्धता के साथ हुआ। सभी सदस्यों ने अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का संकल्प लिया, जिससे बेमेतरा जिले का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *