रिपोर्ट- सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा
करतल– नरैनी थानान्तर्गत करतल चौकी क्षेत्र के ग्राम किशनी अंश ग्राम पंचायत मुकेरा निवासिनी शीलता देवी पत्नी भारतदीन पटेल उम्र 28 वर्ष ने आज दि0 14.3. 2025 को घर में सूना मौका पाकर छत की कुण्डी में दुपट्टा फंसाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आपको बता दें की शीलता देवी का मायका म०प्र० में छतरपुर जिले के थाना सरबई अंतर्गत गौहानी चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम दूल्हा देव है मृतका की शादी फरवरी माह वर्ष 2018 में भारतदीन पुत्र मिठाई लाल पटेल निवासी किशनीपुरवा अंश ग्राम पंचायत मुकेरा तहसील नरैनी जनपद बांदा के साथ हुयी थी मृतका के दो बच्चों में एक पुत्र गोबिंद 3वर्ष तथा एक पुत्री रुकने 5वर्ष है घटनाक्रम की सूचना करतल चौकी प्रभारी रवि कुमार को मिलते ही तत्काल हमराहियों सहित मौके पर पहुँच कर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुये फोरेंसिक टीम को भी अवगत कराया जिसकी जांच के बाद शव का पंचनामा भरकर आवश्यक कार्यवाही कर शव विच्छेदन हेतु रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा जायेगा इस घटना की सूचना मृतका के भाई मनीष पटेल निवासी ग्राम दूल्हा देव ने भी कोतवाली नरैनी में देते हुये घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया है!