रिपोर्ट- सुशील कुमार मिश्रा
करतल- आज होली के इस पावन पर ग्राम पुकारी में श्री राममनोहर चतुर्वेदी एवं मंदिर के पुजारी श्री राजुल महराज की अगुवाई में श्री ठाकुर जी मंदिर में होरियारों द्वारा गाजे बाजे के साथ गाये जा रहे पारम्परिक होली गीतों के बीच वृहद फाग का कार्यक्रम रखा गया जिसमें ग्राम पुकारी के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा समूचे ग्राम वासियों एवं बच्चों ने एक दूसरे को रंग, गुलाल लगाते हुये बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया इस रंगारंग कार्यक्रम से समूचा वातावरण रंगीन नजर आया!