शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुईखदान — शासकीय प्राथमिक शाला जुझारा संकुल केंद्र – ठाकुरटोला के बच्चों में प्राकृतिक के अनमोल उपहार पेड़ो के साथ गुलाल, रंग लगाकर शाला के सभी बच्चों ने होली त्यौहार मनाया,साथ ही शाला के शाला नायक कु.देविका साहू की मार्ग दर्शन में सभी पेड़ो में पानी , खाद्य देकर उसकी रक्षा करने शपथ लिया,इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक संजीव कुमार ध्रुव एवं पर्यावरण प्रभारी मोहित कुमार धुर्वे ने सभी बच्चों एवं मुकेश कुमार साहू, व श्रीमती राज बाई विश्वकर्मा आदि शाला स्टॉफ के साथियों को गुलाल लगाकर सभी को होली त्यौहार एवं केंद्रीकृत परीक्षा के लिए कक्षा पांचवीं के सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं सभी साथी उपस्थित थे।