दीनदयाल साहू
सुकमा। नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से ज़िला इकाई सुकमा के समस्त थाना क्षेत्रों से गावों का चयन कर युवाओं मे मानसिक एवं शारीरिक विकास एवं खेलों के माध्यम से धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को शहरी मुख्यालय से जोडऩे हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल सामग्रियों का वितरण सुकमा पुलिस द्वारा किया गया।
युवाओं को संबोधित करते हुए एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि लगातार ज़िले से नक्सली समस्या को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। नियद नेल्लानार योजना के तहत अतिसंवेदनशील इलाकों मे योजनाएं पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है, कऱीब 500 युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मौके पर मौजूद युवाओं ने भी खुलकर एसपी किरण चव्हाण के साथ बातचीत की और अपनी समस्याओं को अवगत करवाया। इस दौरान एएसपी निखिल रखेचा, एएसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी आकाश राव, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार,एसडीओपी निशांत पाठक एसडीओपी शिखर मरावी, एसडीओपी अमित देवांगन, डीएसपी रोहित शुक्ला सहित समस्त थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक एवं पुलिस जवान मौजूद रहे।