राजेंद्र प्रसाद पांचाल के साथ संजीव गुप्ता की रिपोर्ट
कोंच। गणपति महोत्सव निकट आने बाला है ,भगवान गणेश जी का महोत्सव धूधम से मानने के लिए तैयारियां होने लगी हैं । प्राचीन गणेश मंदिर गढ़ी पर बप्पा की प्रतिष्ठापना को लेकर गणेश सेवा समिति की आमसभा की बैठक में सर्वसम्मति से हरिश्चंद्र तिवारी को अध्यक्ष और बीरू वर्मा को मंत्री पद का दायित्व सौपा गया है। कोषाध्यक्ष पर सुधीर सोनी को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है ।