.शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव।परियोजना स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन 29 मार्च को स्कूल मैदान कुमरदा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना छुरिया 02 कुमरदा जिला राजनांदगांव द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह भूआर्य ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नूनकरण भूआर्य सरपंच ग्राम पंचायत कुमरदा ने किया। विशिष्ट अतिथि हरिला चंद्रवंशी जनपद पंचायत सदस्य,बालमुकुंद कुंजाम जनपद पंचायत सदस्य, भारती देवांगन जनपद पंचायत सदस्य, लक्ष्मी मंडावी जनपद पंचायत सदस्य, ओमप्रकाश चंद्रवंशी जनपद पंचायत सदस्य,रजवंतीन बाई यादव,कपिल बघेल अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मटिया , कौशल चंद्रवंशी समिति अध्यक्ष उमरवाही के अतिथि में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष विधिवत पूजा अर्चना कर किया, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान फूल माला पहनाकर, बैच तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह भूआर्य ने कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शासन में छत्तीसगढ़ निरंतर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंधन योजना लागू करके माताओ बहनों के खाते में सीधा 1000 रुपए सीधे उनके खाते में पहुंच रही है जिससे अपनी जरूरत की चीज आसानी से ले रही है इसी तरह से शासन की अनेक योजनाओं से माताओ बहनों को अवगत कराया।श्री भू आर्य ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए अनेक योजनाएं चला रही है जिसका अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। महिलाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया।