सनत कुमार बुधोलिया / विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार
उरई l आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ व जिलाधिकारी जालौन के आदेशानुसार व अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) के निर्देश के क्रम में नवरात्र पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य जनपद जालौन में डाॅ0 जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त खाद्य के नेतृत्व में सुनील कुमार, कन्हैया लाल यादव, अनिल कुमार शंखवार, महेश प्रसाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी के सचल दल द्वारा कोंच तहसील के ग्राम देवगांव में स्थित कन्हैया की किराना दुकान से खाद्य पदार्थ अरहर की दाल, साबूदाना, किसमिस का नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही कालपी तहसील में स्थित सुरेंद्र कुमार की दुकान से पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। उरई नगर पालिका के जिला परिषद पर स्थित सुरेंद्र कुमार के परिसर से खाद्य पदार्थ सिंघाड़े का आटा का नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही फूड सेफ्टी वेन के माध्यम से खाद्य पदार्थों के प्रति आमजनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थों के बारे में जागरूक किया व मौके पर 08 नमूनों की जांच की गई। नवरात्र पर्व के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।