डीआईजी डीएम और एसपी ने कोंच में किया पैदल मार्च 

Blog

     सनत कुमार बुधोलिया के साथ नीरज कुमार

 

कोंच l       मोदी सरकार द्वारा बक्फ संसोधन बिल लोक सभा व राज्य सभा से पारित होने के वाद शुक्रवार जुमे की नमाज को लेकर बिशेष निगरानी रखी गई जिससे कोई भी अराजक तत्व अमन चैन के माहौल को खराब न कर सके इसी को लेकर शुक्रवार को कोंच में डीआईजी झांसी मंडल केशव कुमार चौधरी डीएम जालौन राजेश कुमार पांडेय एसपी जालौन डॉ दुर्गेश कुमार ने अपने अधीनस्थों के साथ शांति पूर्वक जुमे की नमाज अदा कराने के लिए नगर में पैदल मार्च किया और स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट और सतर्क बना रहा पैदल मार्च बजरिया तहसील चन्दकुआँ चौराहा आदि जगहों पर पहुंचा सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए और मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात कर सी सी टी बी कैमरों से निगरानी रखी गयी इस दौरान डी आई जी केशव कुमार चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि सुरक्षा व्यबस्था को दृष्टिगत रखते हुए नगर में आया हूँ और पुलिस बल के साथ मैने पैदल गस्त भी किया और नगर के सभ्रांत नागरि कों के साथ बातचीत की और जुमे की नमाज को लेकर अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए मैने अपनी झांसी रेंज में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा है और संवेदनशील इलाकों में पिकेट ड्यूटी के साथ साथ अधिका रियों द्वारा पेट्रोलिंग किए जाने के निर्देश दिये सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल भी लाया गया और आगे भी सुरक्षा व्यबस्था बनाये रखने के लिए अधिकारियों द्वारा लगातार गस्त किया जाएगा इस अवसर पर एसडीएम न्यायिक हेमंत पटेल सर्किल ऑफिसर डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय एस एस आई अभिलाष मिश्रा खेड़ा चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा मंडी चौकी प्रभारी नीतीश कुमार सुरई चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित सागर चौकी प्रभारी राजकुमार चौधरी दरोगा जगवीर सिंह अजीद खान मनीष चौधरी वीपी यादव वीपी यादव राजेश यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *