शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांवl रामनवमी के अवसर पर राजनांदगांव शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें माननीय सांसद संतोष पांडे जी शामिल हुए। सांसद पांडे जी ने भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना किया और उन्होंने क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
रामनवमी के अवसर पर राजनांदगांव जिला मुख्यालय में शोभायात्रा निकाली गई प्रभु श्री राम की अद्भुत झांकी और शोभा यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए यह शोभायात्रा महावीर चौक से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो में भ्रमण करने के बाद महावीर चौक में आकर समाप्त हुए जहां पर प्रसादी का वितरण किया गया। शोभायात्रा के दौरान भजन कीर्तन का भी आयोजन होता रहा इस शोभायात्रा में जन प्रतिनिधि से लेकर समाजसेवी तथा शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ-साथ युवा बुजुर्ग तथा महिलाएं काफी संख्या में शामिल थी।