रिपोर्ट- सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार
बांदा/करतल– आज नवरात्रि के समापन के बाद रामनवमी के महापर्व पर कस्बा करतल में सनातनी नवयुवकों द्वारा वृहद् कार्यक्रम का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ बाल रुप में सुसज्जित भगवान् श्रीराम, लक्ष्मण की भव्य झांकी हनुमान मंन्दिर से प्रारम्भ कर समूचे कस्बे से होते हुये कस्बे में विराजमान भगवान् राधाकृष्ण मंन्दिर से हनुमान मंन्दिर, मढ़ी माई देवी मंन्दिर के साथ साथ कस्बे में विराजमान सभी मन्दिरों में पहुंचकर लोगों को भगवान् श्रीराम के पावन दर्शन कराते हुये एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाते हुये बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया डी जे में बज रहे पारम्परिक भक्ति गीतों के साथ साथ बैण्ड बाजे में थिरकती बहुरुपिया पार्टी एवं अद्भुत नृत्य करते घोड़ों ने कस्बाई दर्शनार्थियों का मन मोह लिया जुलूस में शामिल सनातनियों द्वारा लगाये जा रहे जय श्रीराम के गगनचुम्बी नारों से समूचा कस्बा भक्ति मय नजर आया! इस समूचे कार्यक्रम में भगवा रंग की ध्वजाओं से सजा जुलूस एवं समूचा कस्बा चहुंओर भगवामय नजर आया! इस समूचे कार्यक्रम के सवालों में प्रकाश रावत, आनन्द तिवारी, वीरेन्द्र द्विवेदी, रामदीन साहू, मनोज राजपूत, धीरज श्रीवास्तव, पुजारी श्यामू महराज, अनिल सोनी, विनोद कुमार सोनी, सुभाष तिवारी के साथ साथ सैकड़ों सनातनी मौजूद रहे!इस वृहद भव्य जुलूस में स्थानीय पुलिस प्रशासन की चुस्त दुरुस्त ब्यवस्था के चलते समूचा कार्यक्रम शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ!