सनत कुमार बुधौलिया/ नीरज कुमार) हरिश्चंद्र तिवारी लौना
कोंच। कोंच की सड़को पर गलत तरीके से दौड़ रहे वाहनों के कारण आर समय जाम की स्थिति बनी रहती है जिस कारण छोटे छोटे दुपहिया वाहन चालकों नगर को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है । इस जाम से निजात दिलाने आज कोंच सर्किल के सर्किल ऑफिसर डा देवेंद्र कुमार पचौरी के दिशा निर्देशन मे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने नो एंट्री जोन में प्रवेश कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली व और बड़े वाहनों की को लेकर मारकंडेश्वर तिराहा पर रूट डाय वर्जन किया ।
उन्होंने वाहनो की जांच पड़ताल कर चेकिंग अभियान चलाया और कई वाहन चालको को समझाइश दी कि अपने अपने वाहनों को नियम के अनुसार ही चलाये और यातायात के नियमो का पालन करे । इस अवसर मंडी चौकी के प्रभारी नितीश कुमार दरोगा अशोक कुमार वर्मा दरोगा बीपी सिंह यादव सिपाही उपेंद्र सिंह यादव अभिषेक पाल सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे