सनत कुमार के साथ नीरज कुमार की रिपोर्ट ……..
आज विधानसभा में वर्तमान विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी ने विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और अन्यथा सदस्यों के मध्य बुंदेली भाषा को सदन में जगह देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। माननीय विधायक जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को याद दिलाते हुये कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने बुंदेली भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने हेतु प्रस्ताव रखा था जिस पर जोर देते हुए बुंदेली भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की बात कही। वही दूसरी ओर विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि बुंदेलखंड में पर्याप्त शिक्षा की व्यवस्था न होने के कारण शिक्षा का स्तर पर विशेष ध्यान दिया जाये और उच्च शिक्षा के संसाधन उपलब्ध कराये जाएं ताकि बुंदेलखंड से वेरोजगारी खत्म हो सके। अंत में सभी का बुंदेलखंडी भाषा में आभार व्यक्त किया।