सनत कुमार और नीरज कुमार की रिपोर्ट….
*युवाओ को रोजगार की जरूरत है-हरिओम उपाध्याय*
*कोंच(जालौन)* समाजवादी पार्टी के नेता और प्रदेश के पूर्व होमगार्ड मंत्री पं हरिओम उपाध्याय ने कहा की प्रदेश मे युवा ओ को नोकरी नही मिल रही है और वह रोजगार की तलाश मे काफी परेशान है आज सरकार को युवाओ की चिंता नही आज के युवा काफी चिंता मे जी रहे है पूर्व मंत्री ने कहा की प्रदेश के किसान खाद बीज के लिए परेशान रहे अब जब इनकी फसले आ रही लेकिन उन्हे बाजीब मूल्य नही मिल पा रहा है उन्होंने कहा की प्रदेश मे अपराधी बदमाशो का बोल बाला है पीड़ित बहुत परेशान है उन्होंने नई दिल्ली मे रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ मे मारे गये लोगो के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की और कहा की इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाए और जो भी दोषी हो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए