सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–
नरैनी– आज जिस प्रकार से शासन प्रशासन ने देश एवं प्रदेश के विकास को लेकर तमाम तरह की योजनाओं को धरातल में उतारकर महानगरों, शहरों से लेकर ग्रामीणांचलों में भी विकाश रूपी गंगा बहाकर लोगों को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी वहीं बहुत से क्षेत्रों में अभी भी कई समस्याओं को देखते हुये एवं जन जन को जागरूक करने के उद्देश्य सेआज बांदा जनपद की ब्लॉक नरैनी अंतर्गत ग्राम पंचायत पुकारी में शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने, जागरूक करने एवं उनके निराकरण को लेकर ग्राम पुकारी में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे बांदा चित्रकूट लोकसभा सांसद श्री आर० के० सिंह पटेल की मौजूदगी में शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया! इस कार्यक्रम में सांसद श्री सिंह ने शासन प्रशासन की मंशा को उजागर करते हुये कहा की आज हमारे बहुत से युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं जिससे उन्हें कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है जिसके लिये वर्तमान सरकार निरंतर प्रयासरत है अब युवाओं को रोजगार देकर उन्हें स्वावलम्बी बनाने हेतु सरकार हर ठोस कदम उठाने हेतु तत्पर है शासन का मानना है की यदि देश का युवा स्वावलम्बी होगा तभी देश विकसित होगा इसके अलावा शासन प्रशासन का मूल उद्देश्य है की शिक्षा,सुरक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी एवं विकास को ध्यान में रखते हुये कार्य करने से ही हमारे देश विकसित होगा!!
इस कार्यक्रम में सांसद श्री आर० के ० सिंह पटेल के साथ साथ श्री मनफूल पटेल (ब्लॉक प्रमुख नरैनी) ,श्री योगेन्द्र कुमार श्री सुशील कुमार द्विवेदी(ए०डी०ओ०पंचायत) श्री कुलदीप त्रिपाठी (जिलामहामंत्री भाजपा), कार्यक्रम के आयोजक श्री विजय कुमार मिश्रा ग्राम प्रधान पुकारी, श्री देवेन्द्र सिंह भदौरिया (भाजपा) समस्त विभागीय अधिकारी/ कर्मचारियों के साथ साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे!!
