सनत कुमार बुधौलिया/ हरिश्चंद्र तिवारी लौना/ देवेंद्र पाठक
उरई । ग्राम पंचायत उसरगांव, विकासखंड कदौरा में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत उप जिलाधिकारी सुशील सिंह व खण्ड विकास अधिकारी अरुण सिंह ने जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामवासियों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जन चौपाल में विशेष रूप से पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के साथ ही फैमिली आईडी और फार्मर रजिस्ट्री के विषय में भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्रामीणों को फैमिली आईडी के आवेदन ऑनलाइन कराने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी हो सके। अधिकारियों ने ग्रामवासियों से सीधा संवाद स्थापित किया और उनके समस्याओं का समाधान किया। जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।