रिपोर्ट–सन्तोष कुमार सोनी
करतल– आज दोपहर लगभग 12:30 बजे नरैनी तहसील के ग्राम बरसड़ा (मानपुर) निवासी ठाकुरदीन राजपूत का 7 वर्षीय पुत्र मयंक अपने हमउम्र दोस्तों के साथ पास में बह रही केन नदी नहाने गया हुआ था जहाँ पर गहरे पानी में समा जाने के कारण उसकी पानी में डूबकर मृत्यु हो गयी आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को पानी में डूब जाने की जानकारी मिलते ही परिजनों सहित खोजबीन की जिसे मृतावस्था में नदी से बाहर निकालते हुये चौकी प्रभारी करतल को घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया जिसपर तत्काल चौकी प्रभारी करतल रवि कुमार, कां०नरेन्द्र कुमार, कां०केदारीलाल तथा कां०उपेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे तथा चौकी प्रभारी रवि कुमार ने जानकारी जुटाते हुये आवश्यक कार्यवाही कर पंचनामा भरकर शव विच्छेदन हेतु रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा भेजा! अपने बेटे की असमय हुयी मौत से आहत परिजनों में कोहराम मचा हुआ है!