सनत कुमार बुधौलिया / हरिश्चंद्र तिवारी लौना/देवेंद्र पाठक
कोंच। तहसील कार्यालय कोंच के लिए एक बड़ी घटना देखने में आई जब एंटी करप्शन टीम झांसी ने यह आकर एक कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ कर रिश्वत कांड की धाराओं के तहत उन्हें अपने साथ लेकर झांसी रावण हो गई।
सूत्रों से पता चला है कि झांसी से आई एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के दस्ते ने कोंच तहसील प्रांगण में स्थापित कानूनगो कार्यालय में छापामार टीम ने कानूनगो कृष्णा खरे को डाडी पैराथा की रहने वाली महिला की शिकायत पर घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया ।
पता चला है कि कानूनगो द्वारा महिला का बारिश प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर तीस हजार रुपयों की मांग की थी। परेशान महिला ने फोन पर शिकायत करते हुए एंटी करप्शन टीम से बात की और कानूनगो खरे को टीम ने उनके कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया । प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना कि वह टीम इतनी तेजी से आई और उन कर्मचारियों को पकड़ कर खींचते हुए अपनी गाड़ी में बिठाकर देखते देखते ले गए ।लोगों की भीड़ पीछे से दौड़ती हुई गई परंतु टीम ने फुर्ती से गाड़ी स्टार्ट कर चले गए