सरकारी हैण्डपम्प में दबंग ने किया कब्जा बूंद बूंद पानी के लिये तरसते मुहल्लेवासी–

राज्य

 

रिपोर्ट–सोनू करवरिया

नरैनी– किसी सच ही कहा है की जब इंसान की नीयत खराब हो जाये और अपने आपको तीसमारखां समझने लगे तो वह अपने आसपास के लोगों के साथ दबंगई के साथ कुछ भी कर गुजरने से जरा भी नहीं हिचकता और अपने कारनामों से प्रशासन को भी चैलेंज करने से जरा भी गुरेज नहीं करता कुछ ऐसा ही मामला आया है बांदा जनपद के नरैनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुकेरा से जहाँ पर वर्षों पहले ग्राम पंचायत द्वारा प्रशासनिक खर्च पर राजपूत मुहल्ले में कमलेश राजपूत के घर के सामने मुहल्ला वासियों को पीने के पानी की उपलब्धता पूरी करने हेतु सार्वजनिक सरकारी हैण्डपम्प लगाया गया था जिसमें आसपास के सैकड़ों रहवासी अपने परिवार को पीने के पानी की पूर्ति हेतु वर्षों से प्रयोग करते चले भी आ रहे थे किन्तु विगत वर्ष कमलेश राजपूत ने अपने घर के सामने लगा होने का फायदा उठा मकान के सामने कटीली झाड़ियों की बाड़ी लगाकर सरकारी हैण्डपम्प को बाड़ी के अंदर कर उसमें कब्जा कर लिया और लोगों को पानी भरने से रोकने लगा कुछ लोगों ने जब इसका विरोध किया तो अभद्रता के साथ लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया लोगों ने जब ग्राम प्रधान से अपनी परेशानी बताई तो उन्होंने भी इस सम्बन्ध में समझाया भी लेकिन अपने गुरुर में चूर कमलेश राजपूत किसी की सुनने को तैयार ही नहीं हुआ और खुलेआम धमकी देने लगा की जिसे जहाँ जाना हो जाकर मेरी शिकायत करे है किसी में हिम्मत जो सामने तो आये आखिर दबंग की धमकी से आहत मुहल्ले वासी महिलाओं में ललता पत्नी रामकिशोर, कैलसिया पत्नी रामकेश,केशकली पत्नी रामेश्वर, केतकी पत्नी धर्मेन्द्र एवं ऊषा पत्नी सुरेश आदि के साथ साथ दर्जनों महिला पुरुषों ने आज उपजिलाधिकारी नरैनी कार्यालय पहुंचकर अपनी ब्यथा सुनाते हुये लिखित ज्ञापन देकर इस गर्मी के मौसम में पीने को लेकर हो रही विकट समस्या को लेकर अनुरोध किया जिसपर उपजिलाधिकारी नरैनी ने लोगों की इस भीषण समस्या का संज्ञान लेते हुये तत्काल क्षेत्राधिकारी नरैनी को आदेशित किया है किन्तु अब यह देखना बाकी है की ऐसे न्यायप्रिय अधिकारियों द्वारा मुहल्ले वासियों को दबंग द्वारा किये गये इस घृणित कार्य से जल्द छुटकारा मिल पाता है अथवा लोगों को न्याय पाने हेतु फिर से दर दर भटकना पड़ता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *